बुधवार, मार्च 26, 2014

जब नगमा ने मोदी और आडवाणी पर एक साथ चलाए तीर

दिल्ली ने अपनाया है आउटसाइडर को'मैं आउटसाइडर, तो मोदी क्या है'


कांग्रेस के टिकट पर मेरठ से उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री नगमा ने भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर हमला बोला है।

नगमा ने कहा, ''अगर मैं मेरठ के लिए आउटसाइडर हूं, तो नरेंद्र मोदी, वाराणसी के लिए और आडवाणी, गुजरात के गांधीनगर के लिए क्या हैं? उन्होंने कहा कि, मैं भारतीय नागरिक हूं और मुझे कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है।"

नगमा को कुछ लोगों ने आउटसाइडर का तमगा देकर कहा था कि मेरठ के बाहर से आने वाला उम्मीदवार शहर की समस्याओं को क्या समझेगा? 

मोदी और आडवाणी के अलावा और भी हैं

सिर्फ नरेंद्र मोदी और लालकृष्‍ण आडवाणी नहीं हैं, जो अपने प्रदेशों को छोड़कर दूसरे राज्यों से चुनाव लड़ रहे हैं। इस फेहरिस्त में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी हैं। कांग्रेस में भी ऐसे उम्मीदवारों की कमी नहीं है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का अंबाला कैंट से आती हैं, लेकिन वो इस बार मध्य प्रदेश के विदिशा से चुनाव लड़ने जा रही हैं।

अरुण जेटली भी इस बार अमृतसर से उम्मीदवार हैं। उनकी शुरुआती जीवन की जड़ें नई दिल्ली से निकलती हैं। हालांकि जेटली ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि, उनके पुरखे अमृतसर के ही रहने वाले थे। 

दिल्ली में भी 'आउटसाइडर'

दिल्ली में भी 'घरवाला-बाहरवाला' किस्सा काफी चल रहा है। सभी नेता ये जताने में लगे हैं कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से ही सही, लेकिन उनका दिल्‍ली से रिश्ता है।

भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी पर भी जब आउटसाइडर होने का लेबल लगा, तो उन्होंने साफ किया कि, वे दिल्ली के लिए बाहरी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने सात साल उत्तरी दिल्ली के यमुना बजार में गुजारे हैं।

दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप द‌ीक्षित को उनके साथियों ने 'घरवाला' और भाजपा से उनके प्रतिद्वंदी महेश गि‌री को 'बाहरवाला' का लेबल ‌दे दिया है।

दिल्ली ने अपनाया है आउटसाइडर को

दिल्ली से जब भी कोई आउटसाइडर उम्मीदवार बना है, तो ज्यादातर को जीत हासिल हुई है। कुछ तो एक बार से ज्यादा चुने गए।

फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना न दिल्ली में जन्मे थे और न ही वहां रहते थे, लेकिन उन्होंने भारी मतों से लालकृष्‍ण आडवाणी के खिलाफ जीत हासिल की थी। खन्ना के अलावा बिहारी बाबू शत्रुघन सिन्हां ने भी दिल्ली से चुनाव लड़ा है।

लालकृष्‍ण आडवाणी, वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी बाजपेयी और सुषमा स्वराज ने भी यहां से चुनाव लड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: