महिला डबल्स के पहले दौर में सानिया और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ताइपे की गैर वरीय हाओ चिंग चान और युआन जॉन चान की जोड़ी को 6-3, 6-7, 10-8 से हराया। अब उनका सामना जॉर्जिया की ओकसाना कलाशनिकोवा और रूस की एलिसा क्लेबानोवा से होगा। पुरुष डबल्स में पेस और चेक गणराज्य के स्टीपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को अमेरिका के एरिक बुटोराक और रावेन क्लासेन ने पहले दौर में 6-3, 7-6 से हराया।
पेस और स्टीपानेक इस साल पांच टूर्नामेंटों में तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुए हैं। इससे पहले यह इंडो-चेक जोड़ी चेन्नई ओपेन और सिडनी इंटरनेशनल में भी पहले दौर में बाहर हो गई थी। पुरुष डबल्स में भारतीय चुनौती अब रोहन बोपन्ना और महेश भूपति के कंधों पर है। बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी इटली के सिमोन बोलेली और फेबियो फोगनिनी के खिलाफ खेलेंगे। भूपति और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन की जोड़ी का मुकाबला पहले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेज की जोड़ी से होगा।
महिला सिंगल्स में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और चौथी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। मौजूदा चैंपियन सेरेना ने कजाखिस्तान की यारास्लोव श्वेदोवा को 7-6, 6-2 से पराजित किया, जबकि शारापोवा ने जापान की कुरूनी नारा को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। पुरुष सिंगल्स में फिनलैंड के जार्को निएमिनेन ने मात्र 28 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक को एकतरफा मैच में 6-0, 6-1 से हराया। इस जीत के साथ ही निएमिनेन ने सबसे तेज एटीपी टूर मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें