सोमवार, मार्च 31, 2014

आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे केजरीवाल, द्वारका में होगी अरविंद की पहली रैली

दिल्ली। देशभर में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। दिल्ली में अरविंद सबसे पहले वेस्ट दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार जरनैल सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ऐसे समय में प्रचार की कमान संभालने जा रहे हैं, जब कुछ सर्वेक्षण दिल्ली में आप की लोकप्रियता में कमी के संकेत दे रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में शानदार कामयाबी हासिल करने के बाद आप के सामने लोकसभा चुनाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की चुनौती है। दिल्ली में पार्टी के उम्मीदवार भी लंबे समय से अरविंद केजरीवाल के आने का इंतजार कर रहे थे। पार्टी के दिल्ली के कार्यकर्ताओं को यकीन है कि दिल्ली में केजरीवाल के प्रचार करने के बाद आप के पक्ष में माहौल बन सकता है।
दिल्ली में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल 8 अप्रैल तक अपना पूरा समय दिल्ली को ही देंगे और यहां सातों लोकसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। केजरीवाल सबसे पहले वेस्ट दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह के समर्थन में द्वारका के सेक्टर 3 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोड शो करेंगे। अरविंद केजरीवाल सातों लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। अरविंद की कोशिश रहेगी कि वह दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों को कवर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: