सोमवार, मार्च 31, 2014

आजम बोले, अयोध्या से हुई आतंक की शुरुआत

10 साल बाद किया जनसभा

एक बार फिर आजम खां ने भाजपा को लताड़ा है। उनका कहना है कि आतंक की शुरुआत तो साल 1992 में ही हो गई थी।

इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री से लेकर जिम्मेदार पदों पर बैठे कई लोग दोषी हैं।

पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर जहां तीखे हमले किए वहीं मुसलमानों को सपा के पक्ष में गोलबंद करने के लिए उन्हें जमकर पुचकारा।

आजम 10 साल बाद रविवार को फैजाबाद के गुलाबबाड़ी में आमसभा में बोल रहे थे। 

अयोध्या में जो हुआ, वह इंतेहा थी

उन्होंने कहा कि छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो कुछ हुआ, वह शैतानियत की हद थी।

देश का कांग्रेसी वजीर-ए-आजम बैठा हुआ बर्बादी देख रहा था। इस घटना के पहले एके -47, एके-56, आरडीएक्स, मानव बम को कोई जानता ही नहीं था। मासूमों के हाथों में बंदूकें व बम देने के दोषी फासिस्ट हैं।

नफरत का बीज अयोध्या से बोया गया। इमारत गिराने से न पुजारी बढ़े न नमाजी कम हो गए।

इमारत तो पुरानी थी खुद ही गिर जाती। अब राजनाथ सिंह कहते हैं कि हमसे गलती हो गई, माफी चाहते हैं।

वह गंगा में नहाते हैं, तो हम वजू करते हैं

आजम ने नाम लिए बगैर तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव के अंतिम संस्कार की सीडी उनके पास होने की चर्चा करते हुए कहा कि बेटे-परिवार तक साथ छोड़ दिए। कुदरत ने उनके साथ क्या किया, हम सबने देखा।

दूसरे दिन फिर चिता सजानी पड़ी थी, यही अल्लाह का न्याय था। आजम ने कहा कि वे पहले जब कहते थे कि कोर्ट के आदेश का इंतजार करो, गिरेबान में हाथ मत डालो, तो वे कहते थे हम भारत माता को डायन कहते हैं।

उन्हें जरा सी समझ नहीं है कि जिस गंगा में नहाकर पूजा करते हैं, हम उसी गंगा में वजू करके नमाज अदा करते हैं। अब वही कुंभ में इंतजाम पर हमारा सम्मान करते हैं।

आजम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

नगर विकास मंत्री आजम खां आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप से घिर गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी नवेद मियां ने चुनाव प्रेक्षक से मामले की शिकायत की है।

प्रेक्षक ने रिपोर्ट तलब की है। कांग्रेस प्रत्याशी काजिम अली खां नवेद मियां ने प्रेक्षक अनुराधा मल्ल से रविवार को शिकायत की।

उनका कहना था कि नगर विकास मंत्री आजम खां शनिवार को नगर पालिका में निरीक्षण करने पहुंचे थे।

यहां उन्होंने सरकारी धनराशि से खरीदी गई मशीनों का प्रदर्शन देखा। साथ ही अफसरों को निर्देश भी जारी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: