शुक्रवार, मार्च 21, 2014

प्रधानमंत्री का मोर खा गई बिल्ली, पुलिसवाले सस्पेंड

नवाज़ शरीफ़ के घर की कर रहे थे पहरेदारी

नवाज़ शरीफ़ के घर की कर रहे थे पहरेदारीपहली नज़र में ये खबर आपको हैरत में डाल सकती है। मामला पाकिस्तान का है, जहां प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के घर की पहरेदारी कर रहे तीन पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।

इन पुलिसवालों पर लापरवाही बरतने का आरोप है कि वे देश के प्रधानमंत्री के पालतू मोर की हिफ़ाज़त करने में नाकाम रहे। दरअसल एक बिल्ली ने मोर को खा लिया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक एक माली ने मोर को बंगले के लॉन में मरा पाया, जहां ये आज़ादी से घूमा करते थे।

बर्खास्त किए गए एक अफसर का कहना है कि मामले की सफ़ाई देने के लिए पुलिस के 21 हवलदारों को तलब किया गया है।
of 2

कोई टिप्पणी नहीं: