कांग्रेस में यूं तो लोकसभा चुनावों को लेकर काफी टेंशन चल रही है, लेकिन एक सीट ऐसी है, जिसे लेकर पार्टी के दिग्गजों को कोई हल नहीं मिल रहा। सवाल साख का है, इसलिए मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
बीते कुछ दिनों में भाजपा के पीएम पद के दावेदार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का कद कुछ मीडिया और कुछ उनकी रैलियों ने बढ़ाया है और बनारस से उन्हें चुनाव लड़ाने का ऐलान कर भगवा दल पूर्वांचल की 32 सीटों पर असर लाना चाहता है।
कांग्रेस में इस बात को लेकर चर्चा जारी है कि मोदी के खिलाफ किसे उतारा जाए। दिग्विजय सिंह का कहना है कि वह लड़ने को तैयार हैं, अजय राय का कहना है कि बनारस में मोदी के खिलाफ स्थानीय नेता ही उतरना चाहिए। कांग्रेस मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को न्योता दे चुकी है, लेकिन अब वो जिस नाम पर विचार कर रही है, उससे भाजपा की नींदें उड़ सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें