बुधवार, मार्च 26, 2014

अखिलेश सरकार को बड़ा झटका- सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया मुजफ्फरगनर दंगों के लिए जिम्मेदार

अखिलेश सरकार को बड़ा झटका- सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया मुजफ्फरगनर दंगों के लिए जिम्मेदारनई दिल्ली। मुजफ्फनगर दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग ठुकरा दी है। दंगों की जांच के लिए यूपी सरकार द्वारा गठित जांच दल के काम से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट है।  लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि यूपी सरकार दंगों को रोकने में नाकाम रही। कोर्ट ने कहा कि अगर खुफिया एजेंसी पहले से इस बात को लेकर अलर्ट रहती कि महापंचायत में इतने लोग जमा हो रहे हैं, जिनका मकसद बदला लेना है तो दंगे नहीं भड़कते। कोर्ट ने कहा कि मुजफ्फरनगर की पहली जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को कहा कि ट्रायल पूरा होने तक वह दंगा पड़ित परिवारों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए। मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में 62 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 50,000 लोग बेघर हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: