गुरुवार, फ़रवरी 06, 2014

सीडब्लूजी घोटाला: शीला के खिलाफ दर्ज हो सकती है एफआइआर

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ाते हुए उनके कार्यकाल में हुए कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच के आदेश दिए। इस मामले में शीला के खिलाफ सीधी शिकायत तो नहीं है, लेकिन एफआईआर में उनका नाम आ सकता है। इस बीच, एसीबी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने जा रही है।
केजरीवाल सरकार ने एसीबी को इस मामले में जांच के आदेश देते हुए नई एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कॉमनवेल्थ गेम के दौरान लाइट घोटाले में सरकारी खजाने को कुल 92 करोड़ रुपये नुकसान होने अनुमान है। इस प्रोजेक्ट को शीला दीक्षित ने हरी झंडी दी थी। इस मामले में पीडब्ल्यूडी पर अधिक पैसे देखकर खरीद का आरोप लगाया गया है।
आरोप है कि पांच से छह हजार रुपये में मिलने वाली लाइट 27 हजार रुपये में खरीदी गई। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें शीला का नाम लेकर कहा गया है कि तत्कालीन सरकार ने निजी कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है। इस रिपोर्ट के आधार पर एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है। एमसीडी के कारण सरकार को 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: