मंगलवार, फ़रवरी 18, 2014

लोकसभा नहीं, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि अगर दिल्ली विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होते हैं, तो वे विधानसभा चुनाव को प्राथमिकता देंगे। यानी केजरीवाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा, कि दिल्ली मेरा प्यार है। मेरी प्राथमिकता है। मैं यहीं रहूंगा। यहीं से विधानसभा लड़ूंगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गांधी परिवार के सदस्य जहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, वे उनके खिलाफ प्रचार करने जरूर जाएंगे।
मोदी को वोट देने का मतलब है अंबानी को वोट
केजरीवाल ने यह भी कहा कि आगामी चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार बनती है तो मुकेश अंबानी ही देश पर राज करेंगे। मोदी को वोट देना यानी अंबानी को वोट देने जैसा ही है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा है।

कोई टिप्पणी नहीं: