मंगलवार, फ़रवरी 11, 2014

श्रीकृष्ण-रुकमणि विवाह में श्रद्धालुओं ने किया नृत्य

हाथरस : कचौरा में भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबी गोपियों की लीला सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। श्रीकृष्ण एवं रुकमणि विवाह लीला में आयी महिला श्रद्धालुओं ने कन्यादान किया। श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आचार्य राम भूषण शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति बुरे कार्य करता है उसका विनाश सुनिश्चित है। मथुरा के राजा कंस ने बुरे कार्य किए और उसका अंत करने को भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर उसका वध किया। मनुष्य को बुरे कार्यो से दूरी बनानी चाहिए। इस दौरान श्रीकृष्ण रुकमणि विवाह के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। श्रीकृष्ण एवं रुकमणि के स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र थी।

कोई टिप्पणी नहीं: