मंगलवार, फ़रवरी 11, 2014

पक्षपाती विकास कार्य से ग्रामीणों में रोष

 हाथरस : सासनी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य ग्राम प्रधानों की कमाई का जरिया बन गए हैं। विकास के नाम पर वे गांव की भोली-भाली जनता को थोड़ा बहुत काम कराकर ठेंगा दिखा रहे हैं। पक्षपातपूर्ण विकास कार्यो को लेकर गांव शेखू अजीतपुर के लोगों ने तहसील में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान की शिकायत ब्लाक प्रमुख अंजली सोलंकी से की।
सोमवार को गांव शेखू अजीतपुर के लोग तहसील परिसर जा पहुंचे और वहां अपने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान सवर्णो की ओर तो विकास कार्य करा दिए हैं लेकिन जहां अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं, वहां न तो कोई नाली का निर्माण कराया है और न ही खड़ंजों को सही कराया गया है। इससे उक्त मोहल्ले में लोगों के घरों के सामने गंदे पानी से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। गंदगी के साम्राज्य से लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का भय सता रहा है। ग्राम प्रधान से अनेक बार विकास के लिए कहा, लेकिन वे भेदभाव के कारण खड़ंजा नहीं बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख और खंडविकास अधिकारी से गांव में खड़ंजा और नाली बनवाने की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करने वालों में लटूरी सिंह, धर्मपाल सिंह, सत्यवती, कंचन सिंह, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, अवनीश कुमार, सतीश कुमार, जगदीश कुमार, आदि दर्जन भर ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: