मंगलवार, फ़रवरी 25, 2014

65 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, इन्फोसिस ने इंदौर में रखी कैंपस की बुनियाद

इंदौर. प्रदेश और शहर के युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के वादे के साथ आईटी कंपनी इन्फोसिस ने सोमवार को इंदौर में अपने कैंपस की आधारशिला रखी। कंपनी के फाउंडर व एक्जीक्यूटिव चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति ने इस मौके पर कहा कि देश के मध्यक्षेत्र में कंपनी का यह पहला कैंपस होगा। 
 
यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व देश के अन्य शहरों की तुलना में इंदौर का कैंपस सबसे आधुनिक और बेहतर होगा। कंपनी पहले चरण में पांच हजार प्रोफेशनल्स को रोजगार देगी और तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कैंपस पूरा बनने पर 13 हजार प्रोफेशनल्स को सीधे और 52 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कंपनी चाहे तो जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर या प्रदेश में अन्य किसी भी जगह अपने और कैंपस खोल सकती है, हम चाहते हैं कि कंपनी अब प्रदेश में ही अपने कैंपस बनाए।
 
छह दिन में सारी मंजूरियां दे देंगे-समारोह में नगरीय प्रशासन और आवास व पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-छह दिन में कंपनी को निर्माण की सारी मंजूरियां दे दी जाएगी। इस अवसर पर आईटी मंत्री भूपेंद्र सिंह, उद्योग मंत्री यशोधरा राजे, महापौर कृष्णमुरारी मोघे, सांसद सुमित्रा महाजन, आईडीए चेयरमैन शंकर लालवानी व अन्य विधायक उपस्थित थे।
 
प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेंगे : नारायण मूर्ति
 
आज इन्फोसिस के लिए भी काफी गौरवशाली और ऐतिहासिक दिन हैं। अपने मूल्यों के साथ कंपनी आज देश के मध्यक्षेत्र और हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के इंदौर में अपने पहले कैंपस की आधारशिला रखने जा रही है। यह प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से भी काफी उन्नत है। 
 
कंपनी के इंदौर में आने में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी प्रमुख कारण रहे हैं। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सबसे अहम भूमिका रही है। एक भी सप्ताह ऐसा नहीं रहा, जब उन्होंने फोन पर चर्चा कर इंदौर जल्द आने की बात न कही हो। हम कैबिनेट के हर सदस्य, सांसद, विधायक, महापौर, आईडीए सभी के आभारी हैं।
 
मैं 1970 के दशक में जब फ्रांस में था, तभी से विश्वास करता हूं कि देश में गरीबी दूर करने का एकमात्र रास्ता रोजगार है। ऐसा रोजगार जिससे अधिक से अधिक आय मिल सके। यह जरूरी है कि इस दिशा में देश के बिजनेसमैन, उद्योगपति काम करें। उद्योग लगाना और रोजगार उपलब्ध कराना सबसे महत्वपूर्ण हैं। देश के राजनीतिक नेतृत्व का भी यही पहला कदम होना चाहिए कि वह गरीबी दूर करने के लिए रोजगार पैदा करें।
 
इंदौर की बात करते हैं, मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कैंपस के लिए यह जमीन काफी उपयुक्त है। यहां एयरपोर्ट पास ही है, सुपर कॉरिडोर है और पास ही में शहर है। हमारी कोशिश होगी कि कंपनी युवाओं को प्रेरित करे और यहां पहले चरण में पांच हजार प्रोफेशनल्स को रोजगार उपलब्ध कराएं। 
 
प्रारंभिक चरण में कंपनी यहां 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। मैं मुख्यमंत्री, प्रदेश व इंदौर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चायना और देश में अन्य जगह कैंपस बनाने में जो गलतियां कंपनी ने की है, उससे सीख लेते हुए यहां सबसे आधुनिक और बेहतर कैंपस बनेगा और यह इंदौर को समर्पित रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: