चेन्नई। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती
दिख रही हैं और उसके केंद्रीय मंत्री तक चुनाव लड़ने से पीछे हटने लगे हैं।
पार्टी के अहम रणनीतिकार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विश्वस्त
रक्षा मंत्री एके एंटनी के बाद अब जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने भी लोकसभा
चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया है।
माना जा रहा है कि वासन ने द्रमुक के साथ चुनावी गठबंधन नहीं होने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया है। तमिलनाडु में 24 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वासन ने मंगलवार को कहा कि मैं इस बार का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य की सभी 39 सीटों का दौरा कर वहां अभियान चलाने वालों में प्रमुख हूं।'
माना जा रहा है कि वासन ने द्रमुक के साथ चुनावी गठबंधन नहीं होने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया है। तमिलनाडु में 24 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वासन ने मंगलवार को कहा कि मैं इस बार का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य की सभी 39 सीटों का दौरा कर वहां अभियान चलाने वालों में प्रमुख हूं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें