आगरा की पेयजल समस्या का समाधान जल्दी करने का आश्वासन देते हुए शहरी विकास मंत्री आजम खां ने वर्ष 2016 तक 600 एमएलडी (मिलीयन लीटर पर डे) शुद्ध गंगाजल उपलब्ध करा देने का आश्वासन विधानसभा में सोमवार को दिया। बसपा के डा. धर्मपाल द्वारा आगरा में प्रदूषित पेयजल आपूर्ति का सवाल उठाए जाने के बाद चर्चा में आजम ने भरोसा दिलाया कि सरकार आगरा की पेयजल समस्या के हल कराने को लेकर काफी गंभीर है। धर्मपाल का कहना था कि पेयजल में कैडमियम व लैड की मात्रा सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ जाने के कारण नागरिकों की किड़नी व लिवर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट शुरू हो गयी है। यमुना नदी में भयावह प्रदूषण का कुप्रभाव सामान्य जन जीवन पर दिखने लगा है।

अंत्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी होगी : भाजपा के सुरेश राणा द्वारा बहुसंख्यक वर्ग के अंत्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी कराए जाने के प्रश्न पर नगरीय विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है। राणा ने सरकार से अल्पसंख्यक वर्ग के कब्रिस्तानों की चहारदीवारी कराने की तरह अंत्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी कराने के बारे में जानकारी चाही। आजम खां का कहना था कि अल्पसंख्यक वर्ग में आने वाले जैन व सिख समुदाय के अंत्येष्टि स्थलों की चहारदीवारी कराने की सही संख्या की जानकारी जुटायी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें