मंगलवार, फ़रवरी 25, 2014

तीन घंटे चलती रहीं गोलियां, नक्सली ढेर: देखें मुठभेड़ के बाद की तस्‍वीरें

रांची/गुमला। झारखंड के गुमला जिले में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस का दावा है कि अन्य पांच-छ: नक्सलियों को भी गोली लगी है। पुलिस को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली वहां से भाग गए। घटनास्थल से एक राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। 
पुलिस के मुताबिक, घाघरा थाना क्षेत्र के ईचा गांव में सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1.35 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और सुबह करीब 3.45 बजे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। 
मारे गए नक्सली के शव के साथ पुलिस ने एक एसएलआर (राइफल) और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की है।

कोई टिप्पणी नहीं: