सोमवार, दिसंबर 02, 2013

हफ्ते के पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स चढ़ा

Sensex
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। रुपये की मजबूती ने घरेलू शेयर बाजारों को सहारा दिया है। डॉलर की तुलना में रुपया 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 62.30 के नीचे आ गया है। वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई है। हालांकि, ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। दिग्गज शेयरों से ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 63 अंक की बढ़त के साथ 20,855 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक चढ़कर 6,198.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल है। जापान का बाजार निक्कई 0.3 फीसद की गिरावट के साथ 15,617.3 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 6,228 पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.5 फीसद टूटकर 2,035.5 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: