युवती के पिता प्राणलाल एन. सोनी का नया पत्र कांग्रेस की पूरे देश में मोदी को घेरने की तैयारी पर पानी फेर सकता है। 17 नवंबर 2013 को प्राणलाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग और गुजरात महिला आयोग को दो पेज का पत्र भेजकर इस विवाद पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा का कहना है कि अभी उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। बजाय इसके उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है।
आयोग को भेजे पत्र में प्राणलाल ने कहा कि उनकी शादीशुदा पुत्री की निजता में जबरदस्ती हस्तक्षेप किया जा रहा है। अपनी पहचान को बचाने के लिए ही उसने मुझे पत्र लिखने का आग्रह किया है। प्राणलाल ने आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति, संस्था या राजनीतिक दल महिला आयोग को संपर्क करे तो उसका संज्ञान न लिया जाए।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की है। प्राणलाल ने आग्रह किया कि ऐसी किसी जांच की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरी सरकारी निगरानी उनकी और पुत्री के आग्रह पर ही की गई थी।
महिला आयोग को भेजे पत्र के अंश
'2009 में पारिवारिक कारणों के चलते मोदी से पुत्री की सुरक्षा की अपील की थी। पुत्री को भी इसकी जानकारी थी। यह सबकुछ उसकी सुरक्षा के लिए था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से निजी स्वार्थो के लिए इस मामले को उछाला जा रहा है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें