बताया जाता है कि यह आदमी बांद्रा के एक अपार्टमेंट में छठी मंजिल पर स्थिति श्रुति के घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था। यह घटना मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे की है। श्रुति के एक नजदीकी ने बताया, 'वो आदमी श्रुति से यह जानना चाहता था कि वे उसे पहचान क्यों नहीं रहीं और बात क्यों नहीं कर रही। जब श्रुति ने उससे कोई जान-पहचान न होने के चलते बात करने से मना कर दिया तो वह जबरदस्ती घर में घुसने लगा। श्रुति ने तुरंत सूझ-बूझ दिखाई और दरवाजा उस शख्स पर दे मारा। ' इस आदमी को श्रुति की फिल्मों के सेट पर भी कई बार देखा जा चुका है।
वैसे श्रुति या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। कुछ फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर पर श्रुति को हिम्मत दिखाने के लिए बधाई भी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें