नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीबीआई के 50 साल पूरे होने पर सीबीआई अफसरों की तारीफ की है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सीबीआई की वैधता के मुद्दे पर सरकार गंभीरता और तत्परता से विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि हाल में सीबीआई की वैधता पर सवाल उठे हैं और सरकार इन सवालों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने सीबीआई अफसरों की उनके कामकाज के लिए सराहना की। मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि निर्णय लेने में हुई त्रुटि को आपराधिक कदाचार से अलग रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीति निर्माण और प्रशासनिक मामलों की जांच बेहद सावधानी से की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने बीते शनिवार अपने निवास पर इसकी सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा गया था कि सीबीआई मामले में केंद्र सरकार की याचिका पर आदेश दिए जाने से पहले याचिकाकर्ता नरेंद्र कुमार को भी सुना जाए।
अपने अपील में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सीबीआई को असंवैधानिक करार देने में गुवाहाटी हाई कोर्ट से गलती हुई है। केंद्र सरकार ने कहा था कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के आदेश का व्यापक असर होगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि हाई कोर्ट के फैसले का नौ हजार मुकदमों और सीबीआई द्वारा की जा रही एक हजार से अधिक जांचों पर पड़ेगा।
इससे पहले गुवाहाटी हाईकोर्ट ने उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था, जिसके आधार पर सीबीआई का गठन किया गया था। इसके साथ ही गुवाहाटी हाईकोर्ट ने सीबीआई की सारी कार्रवाइयों को 'असंवैधानिक' बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें