पटना। पटना में हुई भाजपा की हुंकार रैली पर नीतीश कुमार ने विवादित बयान देकर इसे नया तूल दे दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की वजह से नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली सफल हुई, नहीं तो हुंकार रैली सफल नहीं होती।
मोदी की हुंकार रैली पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि गांधी मैदान आधा ही भरा था। उन्होंने कहा कि मोदी बार-बार झूठ बोल रहे हैं। रैली के लिए सुरक्षा इंतजामों पर बोलते हुए नीतीश ने कहा कि इस रैली के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे। कहीं, कोई कमी नहीं थी।
रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद बिहार पुलिस की जांच को सराहनीय बताते हुए उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा भी की। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान पटना में सात बम धमाके हुए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। इस धमाके के बाद नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें