संभल। उत्तर प्रदेश कीसपा विधायक लक्ष्मी गौतम अब अपनी संपत्ति पर दावेदारी जताने लगी हैं। इसी को लेकर अक्रूरजीपुरम में रविवार को फिर विधायक और पति के बीच मारपीट व हंगामा हुआ। इस बीच फायरिंग के भी आरोप-प्रत्यारोप हैं।
पति से अलगाव की राह पर चल रहीं विधायक की निगाहें अब संपत्ति पर हैं। दोपहर सवा बजे वह आधा दर्जन से ज्यादा समर्थकों के साथ दो वाहनों से अक्रूरजीपुरम पहुंचीं। यहां पर वह पूर्व में पति दिलीप वाष्र्णेय संग निवास करती थीं। दिलीप वाष्र्णेय ने सूचना दी तो कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। विधायक के समर्थक तो खिसक गए थे, लेकिन एक हाथ आ गया। उसके साथ विधायक के पति को पुलिस कोतवाली ले आई। विधायक थोड़ी देर बाद अपने अधिवक्ता संग कोतवाली पहुंचीं। वहां अधिवक्ता ने उनका पक्ष रखा।
अक्रूरजीपुरम स्थित आवास के बगल में बने सभागार को विधायक का बताया। कहा कि अभिलेखों में उनके नाम दर्ज है। कोतवाल ने उनसे नियमानुसार दावा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। इससे पहले सभागार में लगे ताले को ईट से तोड़ने का प्रयास करने के साथ विधायक ने उसमें अपना दूसरा ताला ठोंक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें