सोमवार, नवंबर 11, 2013

मानवीय एकता विषय पर व्याख्यान

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित मौलाना अबुल कलाम आजाद और मानवीय एकता विषय पर आयोजित व्याख्यान को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि  धर्मशास्त्र संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सऊद आलम कासमी ने कहा कि मौलाना आजाद जैसा महान पुरूष शताब्दियों में पैदा होता है और उनके द्वारा किये कार्यो से यह देश हमेशा लाभान्वित होता रहेगा।उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ने देश के स्वतन्त्रता आन्दोलन, समाज सुधार और मानवता विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ने धार्मिक किताबों का अध्ययन कर मानवीय एकता और मानव प्रेम का सन्देश दिया। प्रोफेसर सऊद आलम कासमी ने कहा कि मौलाना को इस बात का आभास था कि भारतीयों पर धर्म की पकड़ बहुत अधिक है और जो भी बात इसके माध्यम से कही जायेगी वह उन पर बहुत प्रभाव छोड़ेगी इसी लिये मौलाना आजाद ने हिन्दू मुस्लिम एकता पर जो सन्देश दिया वह आज भी प्रासंगिक है।

प्रो. सऊद आलम कासमी ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और मौलाना आजाद के सन्देश को फिर से फैलाने की आवश्यकता है।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए समाज विज्ञान संकाय की पूर्व अधिष्ठाता एवं मनोविज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर हमीदा अहमद ने कहा कि मौलाना आजाद का विजन इतना सशक्त था कि वह आने वाली पीढ़ियों का हमेशा नेतृत्व करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद व सर सैयद दोनों को ही शिक्षा से बेहद प्रेम था। उन्होंने कहा कि जहॉ सर सेयद ने एएमयू की स्थापना की वहीं मौलाना आजाद ने इस विश्वविद्यालय को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। प्रो. हमीदा ने कहा कि मौलाना आजाद सर सैयद के शैक्षणिक चिंतन से परिचित थे। उन्होंने कहा कि सर सेयद के साथ मौलाना आजाद को भी हमें हमेशा याद रखना होगा।

इससे पूर्व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर सीपीएस चौहान ने उपस्थितजनों का परिचय मुख्य अतिथि से कराया।

शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में न केवल मौलाना आजाद के संदेश को फैलाने की आवश्यकता है बल्कि एकजुट होकर आगे बढ़ने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बात के प्रयास होने चाहिए कि मौलाना आजाद ने शिक्षा के विकास का जो सपना देखा था वह पूरा हो। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह व्याख्यान अपने आप में बहुत महत्व रखता है।

डॉ. अनीस जहॉ ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद थे।



Editor Gazala Khan

कोई टिप्पणी नहीं: