नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह जलभराव होने से राजधानी के कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई।
मौसम विभाग की मानें तो सुबह साढे आठ बजे तक सौ फीसद आर्द्रता के साथ ही 26.2 मिलीमीटर तक बारिश रिकार्ड की गई। सुबह करीब सात बजे अचानक हल्की फुहारों के साथ बारिश शुरू हुई जो धीरे-धीरे तेज होती गई। जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में कई जगह पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।
बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उड़ीसा में आने वाले चक्रवात की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें