नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक रैली के दौरान
अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की तरह हत्या की आशंका का
जिक्र किए जाने के बाद सरकार ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के ऊपर
स्थायी खतरा है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें एसपीजी
की तैनाती भी शामिल है।
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी पर खतरा स्थायी है। उनकी सुरक्षा के लिए हम काफी सर्तकता बरत रहे हैं। हमने इसके लिए एसपीजी भी तैनात किया है। शिंदे संवाददाताओं द्वारा राहुल के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में उक्त बातें कही।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, मुझे और सभी समझदार व्यक्तियों को देश में नफरत की राजनीति को लेकर चिंतित होना चाहिए। जहां तक राहुल गांधी पर खतरे का सवाल है, हम सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के चुरू में चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर सांप्रदायिकता व नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया था और कहा था कि हो सकता है दादी और पिता की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।
शिंदे ने राहुल के इस दावे पर कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ मुजफ्फनगर में कुछ दंगा पीड़ितों के संपर्क में है, बयान देने से इन्कार कर दिया।
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी पर खतरा स्थायी है। उनकी सुरक्षा के लिए हम काफी सर्तकता बरत रहे हैं। हमने इसके लिए एसपीजी भी तैनात किया है। शिंदे संवाददाताओं द्वारा राहुल के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में उक्त बातें कही।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, मुझे और सभी समझदार व्यक्तियों को देश में नफरत की राजनीति को लेकर चिंतित होना चाहिए। जहां तक राहुल गांधी पर खतरे का सवाल है, हम सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के चुरू में चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर सांप्रदायिकता व नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया था और कहा था कि हो सकता है दादी और पिता की तरह मेरी भी हत्या कर दी जाए, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है।
शिंदे ने राहुल के इस दावे पर कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ मुजफ्फनगर में कुछ दंगा पीड़ितों के संपर्क में है, बयान देने से इन्कार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें