सोमवार, अक्तूबर 14, 2013

दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर के मलिकपुरा पहुंचे राजनाथ

मुजफ्फरनग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोमवार को मुजफ्फरनगर के मलिकपुरा पहुंचे और मृतक गौरव व सचिन के परिजनों से मिले। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्त्रम की जानकारी दी। साथ ही जौला समेत अन्य स्थानों पर हुई हिंसा के बारे में बताया। लोगों ने सपा सरकार के प्रति रोष जताते हुए मामले की सीबीआई जाच की माग की। उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा। इसके बाद घर की महिलाओं से मिले। महिलाओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की माग की तो राजनाथ बोले, वह खुद इस मामले में लगे हुए हैं। रासुका में निरुद्ध जेल में बंद विकरम सेनी की पत्‍‌नी ने भी सपा सरकार की जुल्म ज्यादतियों की बात बताई। कहा, दंगों के लिये सपा सरकार जिम्मेदार, प्रशासन की इसमें भूमिका नहीं थी। इंसाफ के लिये अदालत जाने से भी नहीं करेंगे गुरेज, वह खुद मामले की सीबीआई जाच चाहते हैं। मुजफ्फरनगर में गेस्ट हाउस पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, यदि सपा सरकार दूध का दूध और पानी का पानी चाहती है तो उसे खुद सीबीआई जाच की सिफारिश केंद्र से करनी चाहिये। सपा और भाजपा पर दंगे का आरोप लगाने के रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह की टिप्पणी पर कहा, क्षेत्र के लोग जानते हैं, दंगा किसने कराया है, हमें यह बात बताने की जरूरत नहीं है। किसानों को हर हाल में नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिये। यहीं पर वह पत्रकार राजेश वर्मा के परिजनों से मिले और हरसंभव मदद का आश्वसान दिया। इसके बाद वह काकड़ा रवाना हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं: