शनिवार, अक्टूबर 12, 2013

पत्नी की हत्या मामले में विधायक हाजी अलीम से पूछताछ

नई दिल्ली (visharad times news) रेहाना हत्याकांड में पुलिस जांच में सहयोग करने बुलंदशहर के बाहुबली बसपा विधायक हाजी अलीम चौधरी अपने भाइयों और बीस समर्थकों संग शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने विधायक व उनके भाइयों से पूछताछ शुरू कर दी है। देर रात पूछताछ जारी थी। क्या जानकारी निकल कर आई है, इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि न्यू जाफराबाद डीडीए कॉलोनी के फ्लैट संख्या बी 40 में बसपा विधायक हाजी अलीम चौधरी की पत्नी रेहाना बेगम की हत्या कर दी गई थी। उनका शव बुधवार सुबह फ्लैट में मिला था। पुलिस अभी तक सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। गुरुवार को रेहाना का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में पुलिस विधायक से पूछताछ करना चाहती थी। इसके लिए विधायक ने शुक्रवार दिन में आने के लिए बोला था, लेकिन पुलिस दिन भर उनका इंतजार करती रही, वह नहीं आए। रात करीब आठ बजे अचानक वह उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: