
गौरतलब है कि न्यू जाफराबाद डीडीए कॉलोनी के फ्लैट संख्या बी 40 में बसपा विधायक हाजी अलीम चौधरी की पत्नी रेहाना बेगम की हत्या कर दी गई थी। उनका शव बुधवार सुबह फ्लैट में मिला था। पुलिस अभी तक सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। गुरुवार को रेहाना का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में पुलिस विधायक से पूछताछ करना चाहती थी। इसके लिए विधायक ने शुक्रवार दिन में आने के लिए बोला था, लेकिन पुलिस दिन भर उनका इंतजार करती रही, वह नहीं आए। रात करीब आठ बजे अचानक वह उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें