
विशाखा ने कहा, 'मैं खुद को कभी सुंदर नहीं मानती थी, क्योंकि मेरा एक दांत टेढ़ा है। यकीन मानिए, इस टेढ़े दांत के कारण टूथपेस्ट के बहुत से विज्ञापन मेरे हाथ से निकल गए।' लेकिन बेस्ट स्माइल का यह अवॉर्ड पाकर विशाख काफी खुश हैं।
वह कहती हैं, 'मुझे उम्मीद है कि यह सही संदेश देता है कि आपको भीड़ का पीछा करने की जरूरत नहीं है। आप जो हैं, आपको उसी में सहज रहना चाहिए। दोष में भी सुंदरता है।' विशाखा इस समय कई प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं, पर अभी वह इन सबका खुलासा नहीं करना चाहतीं। उनका कहना है कि इसका समय आने पर ही खुलासा करना अच्छा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें