शनिवार, अक्टूबर 12, 2013

पाक स्थित पैतृक गांव में आज भगत सिंह पर नाटक का मंचन

इस्लामाबाद (visharad times news)। महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के पाकिस्तान स्थित पैतृक गांव बांगे के निवासी शनिवार को उनके जीवन पर आधारित नाटक देखेंगे। फैसलाबाद स्थित बांगे गांव के निवासियों को भगत सिंह की शहादत और बहादुरी से रू-ब-रू कराने के लिए 'मेरा रंग दे बसंती चोला' नाटक का मंचन किया जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के इतिहास में भगत सिंह का कहीं भी जिक्र नहीं आता। देश के स्वतंत्रता संग्राम से भी उनका नाम नदारद है।
पाकिस्तान के अजोक थिएटर के कलाकर शनिवार को गांव के प्राइमरी विद्यालय में इस नाटक का मंचन करेंगे। इसी विद्यालय में कभी भगत सिंह पढ़ा करते थे। शाहिद नदीम के लिखे नाटक को मदीहा गौहर ने निर्देशित किया है। गौहर ने कहा, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। नाटक के मंचन के जरिये हम लोगों को एक महान स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बताने की एक छोटी सी कोशिश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: