शनिवार, अक्टूबर 12, 2013

पहाड़ा लिखकर बना दिया व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

गोरखपुर। दो से तीस तक का पहाड़ा यूं तो कोई भी लिख-पढ़ याद कर सकता है, लेकिन बात अगर पहाड़ों के पहाड़ की हो तो बड़े-बड़ों को पसीना छूटने लगता है। मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में बीटेक इलेक्ट्रानिक्स तीसरे सेमेस्टर के छात्र सौरभ माहेश्वरी ने यह पहाड़ लांघकर दुनिया मुट्ठी में कर ली है। मूलत: अलीगढ़ के बारहद्वारी स्थित युसुफगंज निवासी सौरभ ने 4 घंटे 52 मिनट और 44 सेकेंड में एक से एक हजार तक का पहाड़ा लिख कर विश्व रिकॉर्ड बना डाला है। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम लिमका बुक आफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
सौरभ के पिता प्रभात माहेश्वरी हार्डवेयर के कारोबारी हैं। बकौल सौरभ एक बार आठवीं कक्षा में बैठे-बैठे 488 तक का पहाड़ा लिख दिया था। इसके बाद तो हजार तक का पहाड़ा लिखने की ठान ली। आखिरकार कामयाबी मिल ही गई।
ऐसे हुआ सौरभ के दावे का परीक्षण :
एक हजार तक का पहाड़ा लिखने का दावा सौरभ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा करते समय वर्ष 2012 ने किया था। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी सूचना लिम्का बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड को दी गई। लिम्का बुक की सहमति से 4 नवंबर 2012 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉबीज क्लब, जनरल एजुकेशन सेंटर द्वारा केनेडी आडिटोरियम में आयोजित परीक्षण कार्यक्रम में सौरभ ने 1 से लेकर 1000 तक का पहाड़ा पेपररोल पर लिखा। इसमें कुल चार घंटे 52 मिनट और 44 सेकेंड लगे। उन्होंने 10 व 11 मिनट के दो ब्रेक भी लिए। अंतत: 30 जून 2013 को लिम्का बुक के आब्जर्वर जेसी केसीभाटला ने सौरभ को ई-मेल से उनके रिकॉर्ड को मंजूरी दिए जाने की सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं: