शनिवार, अक्तूबर 12, 2013

हार्ले डेविडसन ने उतारी 29 लाख की बाइक, जानिए इसकी खूबियां

नई दिल्ली। अमेरिका बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी नई मोटरसाइकिल 'स्ट्रीट ग्लाइड' का नया 2014 संस्करण पेश किया। महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली हार्ले डेविडसन ने इसकी कीमत 29 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कल पुर्जे के तौर पर आयातित यह मोटरसाइकिल कंपनी के सभी 11 डीलरों के यहां उपलब्ध होगी। हार्ले-
डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनूप प्रकाश ने कहा, 'नयी स्ट्रीट ग्लाइड भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रमुख पेशकश है।' ये स्पोर्ट बाइक दीवाली पर आए
हार्ले डेविडसन इंडिया ने टू व्हीलर इंडस्ट्री में अहम जगह बना ली है। अमेरिका की यह बाइक 2009 में भारत आ गई थी। अब बड़ी बाइक बेचने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है। इसमें खासा मार्जिन भी है। इसने वर्षो में अपना मजबूत स्थान बनाया है। इस भारी भरकम मोटरसाइकल को कई लोग पसंद कर रहे हैं और यह उनके लाइफस्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं: