सोमवार, सितंबर 09, 2013

ब्रिटेन की मदद से बने सीरिया में तबाही मचाने वाले रासायनिक हथियार



लंदन। इन दिनों जिस संदिग्ध रासायनिक हमले पर ब्रिटेन.अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने हाय तौबा मचाई हुई है। कुछ समय पहले वही घातक रसायन ब्रिटिश कंपनियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को बेचे थे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसारए जुलाईए 2004 से मईए 2010 के बीच ब्रिटेन सरकार ने दो कंपनियों को पांच लाइसेंस दिए थे। इनके तहत कंपनियों ने असद सरकार को सोडियम फ्लोराइड रसायन बेचा। इसका इस्तेमाल सरीन गैस बनाने में होता है। ब्रिटेन सरकार ने भी शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटिश कंपनियों को सीरिया की सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी को रसायन बेचा था। अखबार का दावा है कि असद ने इस रसायन का इस्तेमाल हथियार बनाने में किया। ब्रिटिश सांसद थॉमस डोकार्टी ने अखबार से कहा कि यह बेहद परेशान करने वाला खुलासा है। हमें किसी भी कीमत पर ऐसे रसायन असद के हाथ में नहीं पहुंचने देने थे। उन्होंने कहा कि यह सुनकर बहुत दुख होता है कि सीरिया के गृह युद्ध में ब्रिटिश कंपनियों और सरकार ने भी अपरोक्ष रूप से असद की मदद की। अब सरकार को कई गंभीर सवालों का जवाब देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: