लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सोनभद्र व मीरजापुर की चुनावी सभा में दावा किया कि कांग्रेस के अलावा देश में कोई भी पार्टी आम आदमी का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा जोर-शोर से देश के एक-दो उद्योगपतियों को लाभ देने की योजना तैयार करने में लगी है। उनके सारे मंसूबों पर पानी फिर जाएगा।
राहुल ने सोनभद्र में राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में सभा की। उन्होंने कहा कि भाजपा तो पूंजीपतियों को लाभ देने वाली पार्टी है। उनके प्रचार कार्यक्रम में जो हजारों करोड़ रुपया खर्च हो रहा है उसको वसूलने के लिए एक उद्योगपति तैयार है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने वहां पर एक उद्योगपति अडानी को 45 हजार एकड़ जमीन कौडियों के भाव में तीन सौ करोड़ रुपये में दे दी। अडानी ने उस जमीन पर कुछ भी नहीं किया और उसको 40 हजार करोड़ में बेचकर धन्ना सेठ बन गया। राहुल ने कहा कि अगर हम मनरेगा के मजदूरों के बीच में 30 हजार करोड़ रुपया बांटते हैं तो बड़ा हल्ला होता है, लेकिन सिर्फ एक आदमी को इतना बड़ा लाभ देने पर कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि देश में एक बार फिर से यूपीए की सरकार बनेगी। इस बार हम भोजन का अधिकार दिलाने के साथ ही मुफ्त में स्वास्थ्य व आवास देने के साथ ही बुजुर्ग पेंशन योजना भी शुरू करेंगे। इसके साथ ही महिला आरक्षण बिल भी लाया जाएगा। जिससे कि विधानसभा में भी 33 प्रतिशत महिला विधायक पहुंच सकें।
राहुल ने मीरजापुर में कहा कि हमने बहुत पहले इस क्षेत्र को देखा था तो यह काफी उन्नत था। यहां का कालीन विश्व में काफी विख्यात था, यहां पर चीनी मिल के साथ ही चीनी मिट्टी के बर्तन भी बहुत बनते थे लेकिन सब खत्म हो गया। सपा तथा बसपा की सरकारों ने यहां के बारे में कुछ भी नहीं सोचा। हमारी सरकार आने के बाद यहां के सुनहरे दिन फिर से लौटेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के युवा को फिर से रोजगार के बेहतर साधन मिलेंगे जिससे कि उसे अपना घर छोड़कर बाहर का मुंह न देखना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें