मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद के एसएसपी मोदक राजेश डी राव को अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत के बाद तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि एसएसपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।
वहीं कर्मचारियों ने एसएसपी पर बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता एएसपी से मिलने उनके आवास पर आए थे। लेकिन उस वक्त मोदक के व्यस्त होने की वजह से सपा नेता को इंतजार करने को कहा गया, जिसकी शिकायत उन्होंने बाद में एसएसपी को कर दी। इसके बाद एसएसपी गुस्से में आ गए और उन्होंने कर्मियों की पिटाई लगा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें