अमृतसर। गुरु नगरी के प्रोजेक्टों को लेकर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा सिद्धू की मांगें मान लेने के बाद ने सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना आमरण अनशन का फैसला वापस ले लिया है। पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि वह सरकार के इस निर्णय से खुश तो नहीं है, लेकिन संतुष्ट अवश्य हैं। सरकार ने समयबद्ध व जवाबदेही निर्धारित करने के बाद बादल ने उनको देर रात एक खत भेजा है।
उन्होंने इस खत को पढने के बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा दिए गए वचन पर अपना आमरण अनशन न करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि सिद्धू के आमरण अनशन घोषणा से पार्टी हाईकमान स्तब्ध रह गया था। राजनाथ सिंह व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को फोन कर सिद्धू के प्रोजेक्टों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया था। देर रात नरेंद्र मोदी ने भी सिद्धू के मामले पर दखल दिया था तब जाकर मामला सुलझ पाया। सिद्धू के प्रोजेक्टों पर चिटठी लेकर देर रात पंजाब सरकार का एक अधिकारी उसके निवास स्थान पर पहुंचा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें