
विरोध करने पर प्रेमिका के पिता योगेश जैन को गोली मार दी और मां पूनम जैन पर खाट का पाया मारकर सिर फोड़ दिया। डरकर कमरे में घुसी प्रेमिका और उसकी छोटी बहन पर भी आरोपी ने खिड़की से दो गोलियां चलाईं। संयोग से वे बच गईं। पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर आरोपी पुष्पेंद्र फरार हो गया। ज्योति नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायल दंपती को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिकए दोनों की हालत गंभीर है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उत्तर.पूर्वी जिला वीवी चौधरी के मुताबिकए पुष्पेंद्र तीन वर्षो से युवती व उसके परिवार को परेशान कर रहा था। उसकी वजह से पीड़ित परिवार कई बार घर भी बदल चुका थाए लेकिन हर बार वह पता लगा वहां पहुंच जाता था। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले योगेश जैन ख्53, अशोक नगर के गली नंबर.8 में पत्नी पूनम जैन ख्50, व दो बेटियों के साथ रहते हैं। दोनों बेटियों की उम्र 19 व 16 वर्ष है। इस मकान में यह परिवार शनिवार शाम को ही शिफ्ट हुआ था। इससे पूर्व डेढ़ साल से वे लोग बलबीर नगर में रह रहे थे। योगेश की बड़ी बेटी डीयू से पत्राचार से बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही है। योगेश का खारी बावली में मसाले व प्रॉपर्टी का काम है। योगेश के एक करीबी के मुताबिकए तीन साल पहले परिवार भंगेल नोएडा फेज दो में रहता था। उस समय युवती गोल मार्केट के एक स्कूल में पढ़ती थीए तब उसकी दोस्ती संगम विहार के रहने वाले पुष्पेंद्र से हुई थी। कुछ समय बाद दोनों में अनबन हो गई। इसके बाद से पुष्पेंद्र ने युवती व उसके परिजन को परेशान करना शुरू कर दिया था। परेशान होकर दंपती परिवार समेत नोएडा से बलबीर नगर आ गए थे। वहां भी आरोपी युवक परिवार को परेशान कर रहा था।
युवती से शादी करना चाहता था आरोपी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें