शुक्रवार, जनवरी 11, 2013

बच्चों को करियर चुनने की स्वतंत्रता दें : मोहित


नोएडा (विशारद टाइम्स)  इंस्टीट्यूट ऑफ  मैनेजमेंट स्टडीज में सोमवार को फिल्म अदाकार एवं बहुचर्चित कॉमेडियन मोहित बघेल ने शिरकत की। 'सलाम

नमस्तेÓ पर आने वाले कार्यक्रम 'सलाम टैलेंटÓ के लिए उन्होंने बर्षा छबारिया को इंटरव्यू दिया। कलर टेलीविजन के कॉमेडी प्रोग्राम 'छोटे मियांÓ से अपनी करियर की शुरूआत करने वाले मोहित वर्ष 2011 में आई फिल्म 'रेडीÓ में अमर चौधरी की भूमिका निभाई थी। मथुरा में पले-बढ़े बारहवीं के छात्र मोहित ने बताया कि छ: साल की उम्र में उन्हें फिल्म के प्रति रूझान हुआ। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें डांस करने का शौक था। उन्होंने बताया कि गोविंदा का डांस उन्हें बहुत पसंद है और गोविंदा को ही वे अपना रोल मॉडल मानते हैं। मोहित ने अभी तक कलर टेलीविजन के प्रोग्राम 'छोटे मियां छोटे मिंया बड़े मियांÓ सोनी टेलीविजन के प्रोग्राम 'कॉमेडी सर्कस का महा-मुकाबलाÓ , अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'गली-गली में शोर हैÓ और सलमान खान के साथ 'रेडीÓ फिल्म में अमर चौधरी की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन किसी रोल में बंधना उन्हें पसंद नहीं था। परिवार की ओर से उन्हें उनकी माता जी ने सबसे अधिक साथ दिया। उन्होंने बताया कि क्रिएटिविटी पसंद है, इसलिए वे आगे की पढ़ाई मासकॉम से करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वे रेडियो जॉकी भी बनना चाहता हैं। युवा पीढ़ी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे बहुत जल्द सयाने हो जाते हैं, उन्होंने सभी माता-पिता से गुजारिश की कि वे अपने बच्चे को अपना करियर चुनने की स्वतंत्रता दें।

कोई टिप्पणी नहीं: