सोमवार, जनवरी 21, 2013

201 इंच का टेलीविजन

लंदन। एक कार निर्माता कंपनी का बनाया दुनिया का सबसे बड़ा अत्याधुनिक टेलीविजन बाजार में आने को है। 201 इंच के स्क्त्रीन वाला टीवी दरअसल 16.75 फीट चौड़ा है। यह इतना विशाल है कि इसे घर के अंदर नहीं देखा जा सकता। इसे आपको अपने लॉन में ही लगाना होगा। किसी मल्टीप्लैक्स के स्क्त्रीन से भी विशाल यह टीवी मात्र पांच सेकेंड में फोल्ड करके कहीं भी छिपाया जा सकता है। इतनी खूबियों वाले इस टीवी की कीमत भी चार पोर्श 911 कारों की कीमत से भी अधिक है।
ऑस्ट्रियन कंपनी सी सीड ने दुनिया के सबसे बड़े टीवी सेट का अनावरण किया है। 201 इंच के इस टीवी की कीमत 4,14,000 पाउंड (करीब 5,21,18,000 रुपये) है। इस टीवी का आकार इतना बड़ा है कि आप इसे अपने घर के अंदर रखकर टीवी देखने की बात सोच भी नहीं सकते। हालांकि इसके खरीददार किसी खुली जगह या अत्याधुनिक नौकाओं के डेक पर आसानी से रख सकते हैं। इस टीवी के स्क्त्रीन का डिजाइन पोर्श कंपनी ने तैयार किया है। इस विशाल स्क्त्रीन को 7,25,000 एलईडी से बनाया गया है। इसकी तस्वीरों में 4.4 खरब रंग देखे जा सकते हैं। इसमें बायोमेट्रिक फिंगर सेंसर लगे हैं। इस सुविधा से उपभोक्ता अन्य लोगों को टीवी चलाने से रोक सकता है। टीवी को मात्र पांच सेकेंड में मोड़ा और मात्र में 40 सेकेंड में खोला जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: