‘थैंक्यू एंड गुड बाय’, ब्रिटेन के टैबलायड अखबार ‘द न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के आखिरी प्रकाशन की मेन हैडिंग यही थी। अखबार ने माना है कि वह अपनी राह से भटका, जहां से वापस आना नामुमकिन था। 168 साल के चमकदार इतिहास के बाद शर्मनाक और अफसोसजनक अंत की ये दास्तान किसी सनसनीखेज कहानी से कम नहीं । फोन हैकिंग के आरोपों में फंसे इस ब्रिटिश टैबलायड के मालिक मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक इस समय बेहद कठिन हालातों से गुजर रहे हैं। अखबार का संपादक जेल में है और 200 लोगों का स्टाफ सड़क पर। लोग सोच में पड़े हैं कि दुनिया को सनसनीखेज खबरों से रूबरू कराने वाला अखबार एकाएक खलनायक कैसे बन गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें