जैसलमेर। बाड़मेर लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह सोमवार को बाड़मेर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह कल ही एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे, जिसमें उन्होंने कुछ खुलासे करने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी के अंदर कई नेता अहंकारी हो गए हैं।
जसवंत के टिकट न मिलने पर लोकसभा में पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने भी अफसोस जाहिर किया है। उनका कहना है कि यह निर्णय असाधारण नहीं है। वहीं अमृतसर से पार्टी के प्रत्याशी अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें पार्टी कहीं और एडजेस्ट कर उनका उपयोग करेगी। इसके जवाब में जसवंत ने कहा कि वह कोई फर्नीचर नहीं हैं जो पार्टी उन्हें एडजेस्ट करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें