शनिवार, सितंबर 17, 2011

सिर्फ एक गोली बचाएगी हार्ट अटैक से


हार्ट अटैक के खतरे से अब सिर्फ एक गोली बचाएगी। ब्रिटेन में प्रतिबंधित 98पी-ए-डे गोली के इस्तेमाल को इजाजत दे दी गई है। इस गोली के प्रयोग से हार्ट अटैक से होने वाली हजारों मौतों को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है। ब्रिटेन में स्वास्थ्य क्षेत्र पर निगरानी रखने वाली संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड क्लीनिकल एक्सीलेंस (एनएचएस) ने 98पी-ए-डे गोली के इस्तेमाल की यह इजाजत दी। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह गोली हार्ट अटैक के बाद किसी मरीज की मौत के खतरे को 21 फीसदी तक कम कर देती है। इसके अलावा यह दूसरे हार्ट अटैक के खतरे को भी 16 फीसदी तक कम कर देती है।
साइंस जर्नल प्रिवेशन की रिपोर्ट के मुताबिक शोधों में पता चला है कि टाईकैगरेलर दवा तीस मिनट के अंदर काम करती है और खून में थक्का बनने से रोकती है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। एनएचएस से अनुमति मिलने के बाद अब यह दवा पूरे ब्रिटेन में कुछ ही सप्ताह में उपलब्ध हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: