शुक्रवार, फ़रवरी 12, 2010

बिन बात लड़ाई

एक बार एक वृद्घ मट्ठे सेभरी मटकी लेकर जा रहा था। रास्ते में उसका पांव एक पत्ते पर पड़ा तो वह लडख़ड़ाया और थोड़ा मट्ठा जमीन पर फैल गया। वृद्घ तो संभल कर आगे चला गया, लेकिन मट्ठे कई मक्खियां भिन्न-भिनाने लगीं। मक्खियों को पेड़ पर बैठी एक गिलहरी ने देखा तो उसने फौरन मक्खियों पर झपट्टा मारा। मक्खियां तो उड़ गईं। इसी बीच उधर से गुजर रही एक बिल्ली ने गिलहरी पर झपट्टा मारा। गिलहरी भी भाग गई। तभी समय एक कुत्ता गुर्राता हुआ बिल्ली की तरफ बढ़ा। बिल्ली तो भाग गई मगर अचानक एक और कुत्ता वहां आ गया। दोनों आपस में लडऩे लगे। इतने में इन कुत्तों के मालिक भी आ गए। वे अपने कुत्तों को बचाने में लग गए। जब कुत्ते शांत नहीं हुए तो वे दोनों भी एक दूसरे के कुत्ते को पीटने लगे, फिर क्या था दोनों आपस में ही झगड़ पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: