मंगलवार, मई 06, 2014

अमित शा‌ह पर भड़के मुस्लिम धर्मगुरु, कह दिया 'मदारी'

बयानबाजी से नहीं मिलना फायदा'अवाम बयानबाजी पर न जाए, वोट करे'


अमित शाह के आजमगढ़ में दिए बयान पर उलेमाओं में खासी नाराजगी है। उन्होंने एक स्वर से शाह के बयान पर टिप्पणी की है।

उनका कहना है कि यह अल्पसंख्यकों ही नहीं, बल्कि बहुसंख्यकों का भी अपमान है। इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए।

उलमा ने कहा कि अवाम को इस तरह की बयानबाजी पर ध्यान न देते हुए जमकर मतदान करना चाहिए।

मुलायम को हो सकता है फायदा

बयान का मकसद मुलायम सिंह को फायदा पहुंचाना
आजमगढ़ को लेकर अमित शाह का बयान सीधे मुलायम सिंह को फायदा पहुंचाएगा। अवाम को चाहिए कि वे इन मदारियों के बयान से हटकर अपना फैसला लें, ताकि देश को एक ताकतवर इंसाफपसंद सरकार मिल सके।- मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी,� शिया धर्मगुरु

बयान पर ध्यान न देकर अवाम अपना काम करे
आजमगढ़ को लेकर अमित शाह के बयान ही नहीं, मैं किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी पर बोलना नहीं चाहता। अवाम से भी गुजारिश है कि अपने-अपने काम करें और इस तरह के बयानों पर संयम बरतें। प्रतिक्रिया से इन्हें ही फायदा होता है।
- मौलाना डॉ. कल्बे सादिक, उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

बयान से आजमगढ़ हुआ बदनाम

आजमगढ़ के लोगों का अपमान
आजमगढ़ को लेकर विवादित बयान से सबको ठेस पहुंची है। इसकी सख्त मुखालफत की जानी चाहिए। साथ ही चुनाव आयोग को ऐसे बयान देने वाले के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए। इससे के वल मुसलमानों ही नहीं, पूरे आजमगढ़ का अपमान हुआ है।
- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ऐशबाग ईदगाह

मुसलमान ही नहीं, हिंदू भाइयों की भी तौहीन
इस बयान ने मुसलमान ही नहीं, हिंदू भाइयों की भी तौहीन की है। भाजपा नेता ने आजमगढ़ को आतंकवादियों का अड्डा करार देकर अल्पसंख्यकों ही नहीं, बहुसंख्यकों को भी ठेस पहुंचाई है। इसके लिए अमित शाह को नहीं, भाजपा को माफी मांगनी होगी।
�- मौलाना सैफ अब्बास नकवी, शिया चांद कमेटी

बयानबाजी से नहीं मिलना फायदा

बयानबाजी से कोई फायदा नहीं होने वाला। मुसलमान इस तरह के बयान के पीछे के राज को समझते हैं।

साथ ही हिंदू भाई भी अब नेताओं की बयानबाजी को अच्छी तरह समझ चुके हैं। इस तरह के भड़काऊ भाषण पर सीधे कार्रवाई हो।
�-अकरम अंसारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोमिन अंसार सभा 

उधर उलेमाओं के अलावा विरोधी पार्टियों में भी अमित के बयान से रोष है। प्रदेश के प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: