पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी और गुजरात के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह को आजमगढ़ वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें मंगलवार को आतंकवादी करार दिया।
लालू ने कहा कि अमित शाह खुद एक आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि वह मोदी के दाहिना हाथ हैं तथा गुजरात और मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के पीछे उन्हीं का हाथ है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग देश को सांप्रदायिकता के आग में झोंकने का काम करते रहते हैं।
राजद प्रमुख प्रसाद अमित शाह के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ कहा था। उन्होंने मोदी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें राम और रहीम से कुछ लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि मोदी ने फैजाबाद की रैली में राम का नाम लिया था।
लालू ने कहा कि भाजपा को चुनाव के समय ही राम याद आते हैं। दरअसल वे राम के नाम पर लोगों को गुमराह करके वोट पाना चाहते हैं इसके अलावा उन्हें राम से कोई लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि फैजाबाद अयोध्या के करीब हैं जहां भाजपा ने भव्य राम मंदिर बनाने का लोगों से वादा किया हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें