मंगलवार, मई 06, 2014

चौरंगी में फायरिंग, मामा की मौत, भांजा घायल

पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के चौरंगी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 के किनारे गत सोमवार की देर रात गोलीबारी की घटना प्रकाश में आई है। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक एवं घायल का मामा-भांजे का रिश्ता बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात चौरंगी इलाके में लोग अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुन कर सहम गए। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां दो लोग खून से लथपथ नजर आए। एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा जख्मी हालत में तड़प रहा था। घायल के बांह पर गोली लगी थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त इंदा निवासी नारायण चंद्र (45) के रूप में की, जबकि घायल की पहचान मृतक के भांजे शुभम सिंह के रूप में की गई। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने कहा कि वारदात से कुछ देर पहले कुछ लोगों ने मोबाइल पर फोन कर नारायण और शुभम को कहीं बुलाया था। संभवत: बात शुभम को कहीं नौकरी दिलाने की थी, लेकिन इस दरम्यान बदमाशों ने गोली क्यों चलाई? यह बड़ा सवाल बना हुआ है। पुलिस को शक है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हो सकता है। बहरहाल घटना के आलोक में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। खड़गपुर के एसडीपीओ अजीत सिंह यादव ने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है। उन्होंने जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई।

कोई टिप्पणी नहीं: