न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के ईस्ट हरलेम इलाके में धमाके के बाद दो रिहायशी इमारतें ढह गईं और इसके बाद एक इमारत में आग लग गई। घटना में दो व्यक्ति की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए अग्निशमन दल के दस्ते राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह मंजिला इमारत में सुबह नौ बजे धमाका हुआ और इसने एक इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके से दोनों इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं, लेकिन विस्फोट की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि, सीएनएन ने दो अधिकारियों के हवाले से धमाके की वजह गैस लीक बताई है। दोनों अधिकारियों ने आतंकी हमले की संभावना से इन्कार किया है। धमाके के बाद इमारतों से जबर्दस्त धुआं निकलता देखा गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग को काबू करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके ने आसपास की इमारतों को हिला दिया। पुलिस ने एहतियातन बम निरोधी दस्ते को भी इलाके में तैनात कर दिया है।
धमाके की जगह के नजदीक ही ईस्ट हर्लेम को शहर से जोड़ने वाला प्रमुख स्टेशन भी है। वहां ट्रेन यातायात को भी रोक दिया गया है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग बहुत बड़ी है। इमारत में रह-रहकर धमाके हो रहे हैं। इस जगह पर रिहायशी कमरों के अलावा एक पियानो स्टोर और स्पेनिश चर्च भी है। संघीय अधिकारी फिलहाल इस हादसे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें