वाराणसी। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पोस्टरों पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी। एसपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के हर-हर मोदी के नारे केजवाब में थर-थर मोदी का भी नारा लगाया।
गौरतलब है कि वाराणसी में मोदी समर्थकों द्वारा लगाए जा रहे हर-हर मोदी के नारे के खिलाफ द्वारिकापीठ के स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ [आरएसएस] का दरवाजा खटखटाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने इस नारे के उदघोष को भगवान महादेव का अपमान बताया था। इसके बाद वाराणसी में भाजपाइयों द्वारा इस नारे को लगाने से रोक दिया गया था। हालांकि भाजपा ने इस पूरे ही मुद्दे से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि यह उनका दिया नारा नहीं है।
मोदी के समर्थन में लगने वाले नारे पर कई नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी। वाराणसी में इस नारे के उदघोष को रोकने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शंकराचार्य की वजह से आज हिंदुओं का सम्मान बच गया है। संभावना जताई जा रही है कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस वाराणसी से प्रत्याशी बना सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें