सोमवार, मार्च 31, 2014

रिमोट वाले खिलौनों से हो सकता है नेताओं पर हमला

यूपी पुलिस ने जारी किया अलर्ट


चुनावी रैलियों, जनसभाओं, नेताओं और धार्मिक स्थलों पर रिमोट वाले खिलौनों से भी आतंकी हमला कर सकते हैं। इस संबंध में यूपी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जनसभाओं और चुनावी रैलियों में मेटल डिटेक्टर, बम निरोधक स्क्वायड और कई अन्य चेकिंग प्रक्रियाओं से सुरक्षा सुनिश्चित कर लेती है। अब खतरा रिमोट वाले खिलौने से बताया जा रहा है।

चूंकि रिमोट वाले खिलौनों को पकड़ पाना आसान नहीं है। कई उड़ने वाले खिलौने (हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज) ऐसे भी बाजार में हैं, जो काफी दूर तक आसानी से उड़कर चले जाते हैं। इस‌लिए रिमोट वाले खिलौनों की दुकानों पर विशेष चेकिंग की सख्त हिदायत दी गई है।

खिलौनों की दुकानों की विशेष चेकिंग शुरू

इन खिलौनों का आतंकी या अराजक तत्व हमले के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अंदेशे के चलते यूपी पुलिस ने सभी जिलों में खुफिया विभाग को अलर्ट किया है।

सीओ एलआईयू कमलेश बहादुर ने बताया कि खिलौनों की दुकानों की चेकिंग कराई गई है। जनपद में इस तरह की खिलौनों की संख्या ना के बराबर है। लेकिन दिल्ली से ऐसे खिलौने लाए जा सकते हैं, इसलिए दिल्ली से सटे बार्डर एरिया में चेकिंग की हिदायत दी गई है।

बता दें कि यह साफ हो चुका है कि चुनावी रैलियां, कई राजनीतिक पार्टियों के कद्दावर नेता और धार्मिक स्थल इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकियों के निशाने पर हैं। कुछ आतंकी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं, मगर अभी भी कुछ आतंकी नहीं पकड़े गए हैं, जिनसे खतरा बना हुआ है।

खिलौनो के अलावा यह भी अस्‍त्र

रिमोट वाले खिलौनों के अलावा गैस वाले गुब्बारे भी खतरनाक हो सकते हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि हालांकि गैस के गुब्बारों के बारे में कोई स्पेसेफिक अलर्ट नहीं है, लेकिन फिर भी गैस के हवा में उड़ने वाले गुब्बारों पर नजर रखी जा रही है।

क्योंकि गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस भरी होती है, जिनमें आग के संपर्क में आने से आग लग सकती है, जो खतरनाक साबित हो सकती है।

इसलिए गैस वालों गुब्बारे बेचने वाले फेरीवालों को भी जांच के घेरे में लाया जाएगा। सीओ एलआईयू कमलेश बहादुर ने बताया कि खिलौनों की दुकानों की चेकिंग कराई गई है। इसके बावजूद फिर से कराई जाएगी। साथ गुब्बारे वालों की भी चेकिंग होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: