सोमवार, मार्च 31, 2014

फेसबुक के जरिए गिरफ्तार हुआ 'रेपवाला बाबा'

पुलिस से बचने को बन गया साधु


इंटरनेट पर शादी का झांसा देकर लड़कियों का यौन शोषण कर ठगने वाला शातिर युवक आखिरकार गुड़गांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। भगोड़े की सूची में शामिल आरोपी पीयूष को गुड़गांव पुलिस पिछले साल से ढूंढ रही थी।

पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह साधु के भेष में यूपी के एक आश्रम में अड्डा जमाए हुए था।

पिछले साल जुलाई में सेक्टर-29 थाना में युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर पीयूष बेहरी नाम का युवक उसके साथ कई महीनों तक यौन शोषण करता रहा।

फेसबुक पर डाली फोटो तो फंस गए बाबा

युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी ने उससे पांच लाख रुपये लेकर एक गाड़ी और घरेलू सामान खरीद लिया और फिर बिना बताए गायब हो गया। इस मामले में सेक्टर-29 थाना पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों की भी नजर लगी हुई थी। आरोपी को पकड़ने के लिए कई प्रयास फेल होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। इसमें फेसबुक पर आरोपी का फोटो अपलोड कर कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस के मुताबिक इसमें पुलिस को कई सबूत मिले और आखिरकार पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर जिले में गंगा किनारे बसे नन्हुआ आश्रम रामघाट नरोरा से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी इस आश्रम में साधु के भेष में रह रहा था।

पंजाब का वॉन्टेड अपराधी है आरोपी

गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर रहने वाला है और उसने पुणे से एमबीए किया हुआ है और कई एमएनसी में भी काम कर चुका है।

उसकी शादी पहले ही पंजाब में हो चुकी थी लेकिन पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस से बचने के लिए वह वहां से भी भाग निकला। उस केस में भी पीयूष, पंजाब पुलिस का वॉन्टेड अपराधी है। जबकि उसके खिलाफ दिल्ली में भी धोखाधड़ी के दो केस दर्ज हैं, जिनमें उसे भगोड़ा घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: