शुक्रवार, मार्च 07, 2014

जयललिता ने ममता को बोला शुक्रिया

कोलकाता तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व अन्ना द्रमुक अध्यक्ष जयललिता के प्रधानमंत्री बनने पर एतराज नहीं होने और उनके साथ काम करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद शुक्रवार को जयललिता ने उन्हें फोन कर धन्यवाद दिया। माना जा रहा है कि दोनों के बीच आम चुनाव के मद्देनजर नए चुनावी समीकरण पर चर्चा हुई। वैसे देश की दोनों महिला मुख्यमंत्री के बीच इस बातचीत के बिंदुओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक न्यूज चैनल से बातचीत में ममता बनर्जी ने जयललिता व मायावती के साथ काम करने में खुशी जाहिर की थी और उनके प्रति अपने समर्थन का एलान किया था।
ममता ने गुरुवार को कहा था कि अगर चुनाव के बाद जयललिता प्रधानमंत्री बनती हैं तो उन्हें उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जब उनसे यह पूछा गया कि अगर जयललिता प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी तो क्या वह उन्हें समर्थन देंगी, इस पर ममता ने कहा- मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं कुर्सी की परवाह नहीं करती, मुझे लोगों की फिक्र है। ममता के इस बयान के 24 घंटे के भीतर ही जयललिता का फोन आना यह बताने को काफी है कि दोनों एक मंच पर आने की दिशा में बढ़ रही हैं। जयललिता के वामपंथी दलों के साथ रिश्ता टूटने के बाद ममता को उन्हें लेकर अब कोई परेशानी नहीं है। फेडरल फ्रंट बनाने की कोशिश में ममता को जयललिता के साथ ही नीतीश कुमार और मायावती का साथ भी मिल सकता है। ममता बार-बार कहती आ रही है कि केंद्र में न तो भाजपा और न ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। तृणमूल तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
अन्ना के साथ प्रचार करेंगी ममता :
तृणमूल का आधार बढ़ाने की जुगत में ममता बनर्जी 20 मार्च को अन्ना हजारे के साथ गुजरात दौरे पर जा सकती हैं। कहा जा रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कई राज्यों का दौरा करेंगे। उनके साथ फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: