मंगलवार, जनवरी 22, 2013

दिल्ली में गरीबों को मिलेंगे सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर

दिल्ली में गरीबों को मिलेंगे सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार चौथी बार कांग्रेस का परचम लहराने की जिम्मेदारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चुनावी साल में धड़ाधड़ लोकलुभावन फैसले कर रही हैं। इसी के तहत उनकी सरकार ने शहर के गरीबों को साल में रसोई गैस के सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मुहैया कराने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से शहर के चार लाख से ज्यादा परिवारों को फायदा होगा, जबकि दिल्ली सरकार को इस फैसले को अमल में लाने के लिए 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम जारी करनी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में केरोसिन फ्री योजना के लाभार्थियों को प्रत्येक साल नौ के बदले सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया।
दिल्ली मंत्रिमंडल के इस फैसले को केंद्र सरकार के उस फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके तहत सभी उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ करने की बात कही गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: